Logo
Header
img

नर सेवा ही नारायण सेवा है- विधायक असीम गोयल

अम्बाला, 23 दिसम्बर:- भगवान ने हम सबको एक जैसा बनाया है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। समानता को हमें अपने मन में सबसे पहले लाना है। ऐसा करके समाज आगे बढ़ सकता है। यह अभिव्यक्ति स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर में अस्पृश्यता पर डिबेट/निबंध सेमिनार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अम्बाला के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीपशिक्षा प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित करके की। विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अन्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि अस्पृश्यता कुछ नही है, इंसान सबसे बड़ा है। भगवान ने हम सबको एक जैसा बनाया है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि आदिकवि भगवान वाल्मिकी ने रामयाण ग्रंथ की रचना की। उन्होंने राम को घर-घर तक पंहुचाने का काम किया है। इसी प्रकार जब भगवान श्रीराम को वनवास हुआ तो खेवट महाराज निषाद राज ने उन्हें नदी पार करवाई, शबरी के झूठे बेर भगवान श्रीराम ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया यानि यदि रामायण और महाभारत के उपदेशों में उन्होंने कोई फर्क नही किया तो हमें भी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा चाहिए। छूआछूत का जो जहर है, उसको मिलकर खत्म करना है। गल्त सोच को बदलना है। हमें प्रण लेना है कि किसी के साथ जाति के आधार पर भेदभाव नही करना है, समानता को अपने जीवन में धारण करना है। उपस्थित विद्यार्थियों को उन्होंने कहा कि वे अतिवाद से दूर रहकर सौम्यता के साथ जीवन में आगे बढ़ें। इस मौके पर उन्होंने पांच स्कूलों में आयोजित भाषण व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनको प्रोत्साहित किया। इस मौके पर नगराधीश मुकुंद ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि जिला समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से अस्पृश्यता विषय पर पिछले दिनों पांच स्कूलों में प्रतियोगिताएं करवाई थी, जिनमें प्रथम व द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को आज यहां पर सम्मानित किया गया है। उन्होंने भी सभी विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल ने मुख्य अतिथि विधायक असीम गोयल व नगराधीश मुकुंद को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने भी पांचों स्कूलों के प्राध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन की भूमिका हिन्दी प्राध्यापक ने निभाई। कार्यक्रम में प्राचार्य रामचन्द्र शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल महला, रितेश गोयल, पार्षद यतिन बंसल, संजीव गोयल टोनी, प्रीतम गिल, गुरविन्द्र सिंह माणकपुर, अनिल गुप्ता, आर्यन बतरा, शशि अग्रवाल, भुवनेश त्रिखा, नीरज त्रिखा, सेवानिवृत प्रधानाचार्य दलीप हरदयाल, कमलदीप सलूजा, ममता, नैंसी के साथ-साथ स्कूल स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Top