Logo
Header
img

भारत भवन भोपाल में आज गोस्वामी तुलसीदास की रचनाओं पर विमर्श

भोपाल, 17 जून (हि.स.)। राजधानी भोपाल के बहुकला केंद्र भारत भवन में इन दिनों तुलसीदास समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को तुलसीदास की रचनाओं पर केंद्रित वैचारिक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। भारत भवन प्रबंधन के अनुसार गोस्वामी तुलसीदास की रचनाओं के पाठ के उपरांत प्रात: 11 बजे से प्रथम वैचारिक सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसका विषय ‘हमारी आध्यात्मिक चेतना में रामचरित मानस’ होगा। इस सत्र में इंदुशेखर तत्पुरुष, ओम निश्चल, ज्योतिष जोशी वक्तव्य देंगे। सत्र की अध्यक्षता मनोज श्रीवास्तव करेंगे। द्वितीय वैचारिक सत्र अपराह्न 3ः30 बजे से प्रारंभ होगा, जिसका विषय ‘तुलसीदास का लोकमंगल’ है। इस सत्र में हरिशंकर मिश्र, श्रीराम परिहार, कुमार अनुपम, प्रिया वर्मा वक्तव्य देंगी। इस सत्र की अध्यक्षता कमलाकांत त्रिपाठी करेंगे। सायं सात बजे से संदीप शर्मा द्वारा ‘कवितावली’ के पदों का गायन किया जाएगा। इसके उपरांत सायं 7ः40 बजे से पं. राम देशपांडे द्वारा तुलसीदास की रचनाओं का गायन किया जाएगा।
Top