Logo
Header
img

यमुनानगर: बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लिए सरकार जल्द राहत पैकेज दे: जरनैल सिंह

अखिल भारतीय किसान सभा जिला यमुनानगर की टीम ने शुक्रवार को जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर सरकार से जल्द राहत पैकेज देने की मांग की।  अध्यक्ष जरनैल सिंह सांगवान ने बताया कि भारी बरसात के कारण जिले में हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। कमालपुर टापू व साथ लगते गांवों में पानी भरने से मकानों व पशुओं को भी भारी नुकसान हुआ है। पशुओं के लिए चारे की भी समस्या पैदा हो गई है। अंबाला- सहारनपुर फ्लाईओवर बनने के कारण और बरसाती पानी के बहाव का उचित प्रबंध न होने के कारण साथ लगते दर्जनों गावों में भारी बरसात के कारण फसलें पानी में डूब गई हैं। उन्होंने कहा कि रादौर, बिलासपुर, छछरौली के क्षेत्र में भी इसी प्रकार भारी तबाही हुई है। किसान नेताओं ने मांग की कि जल्दी से जल्दी सर्वे करवा कर फसल खराबे के एवज में 50000 रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए व पशुओं के चारे के लिए सभी पशुपालकों को भी उचित मुआवजा दिया जाए। बरसात के दौरान मजदूरों को मजदूरी न मिलने के कारण उनका नुकसान हुआ है। ऐसे मजदूरों को भी मुआवजा मिलना चाहिए। अखिल भारतीय किसान सभा मांग करती है कि सरकार किसानों को और पशुपालकों को जल्दी से जल्दी मुआवजा दे। इस मौके पर सचिव महिपाल चमरौड़ी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Top