वीडियो बनाकर दी धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जिले में एक बार फिर एक लड़की से दरिंदगी कर वीडियो बनाकर धमकी देने का मामला बुधवार को सामने आया है। घटना की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दूसरे सम्प्रदाय का है, जिसने हिन्दु लड़की के साथ शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है।
सुमेरपुर कस्बे की रहने वाली लड़की एक प्राइवेट महाविद्यालय में ग्रेजुएट की छात्रा है। घर से पढ़ने महाविद्यालय आते-जाते कस्बा निवासी मोहम्मद अजीज उर्फ अज्जू मियां छात्रा का पीछा करता था। परिजनों ने आरोपी के घर वालों को इसकी शिकायत की थी, लेकिन वो नहीं माना। परिजनों ने बुधवार को बताया कि लड़की घर में अकेली थी तभी मोहम्मद अजीज घर में घुस आया और बेटी के साथ दरिंदगी की। इसका वीडियो भी बना डाला। अब आरोपी छात्रा से शादी करने का दबाव बनाते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। लड़की की शादी तय कर दी गई है।
परिजनों ने इस घटना को लेकर सुमेरपुर थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि जिले में महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक माह के अंदर ही छह से अधिक घटनाएं हो चुकी है।