रांची, 30 मार्च। झारखंड में रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी। रांची का मेन रोड लगभग दो बजे से ही महाबीरी अखाड़ों के जुलूस से भरने वाला है। राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक तक लगभग 11 सौ अखाड़ों की शोभायात्रा पहुंचेगी। यह शोभायात्रा ओवरब्रिज स्थित निवारणपुर महाबीर मंदिर परिसर तब जाएगी। केंद्रीय महावीर मंडल के नेतृत्व में लगभग 11 सौ अखाड़े जब राजधानी की सड़कों पर उतरेंगे तो पूरा वातावरण रामधुन से गूंजेगा।
दिन के एक बजे के बाद से मेन रोड में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक, अपर बाजार से शहीद चौक, जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक, चर्च रोड से मेन रोड, वूल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ, विष्णु सिनेमा मार्ग से, पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। 30 सिटी बसें नि:शुल्क चलाई जाएगी। ये बसें जैप ग्राउंड व पटेल चौक के समीप खड़ी रहेंगी।
पिछले कई दिनों से रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर शहर में उत्साह चरम पर है। भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।