Logo
Header
img

हरित न्याय अभियान शुरू

आमजन में जागरूकता लाने के लिए आज शुक्रवार को हरित न्याय अभियान के तहत बड़, पीपल, नीम समेत अन्य प्रजाति के 100 पौधे लगाकर शुभारंभ किया। अभियान के तहत 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया हैं। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राड़ी के बालाजी मंदिर के पास स्थित तांबे की खान पर पौधरोपण कर शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी संगठन एलीट स्पार्टन्स क्लब झालावाड के कार्यकर्ताओं तथा वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने परिसर में पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जज लोकेश कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। इस समस्या की चुनौती को अधिक से अधिक पौधरोपण करके ही निपटा जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए केवल एक दो संस्था या कुछ व्यक्तियों के प्रयास से ही उद्देश्य पूरे नहीं होंगे। बल्कि पौधरोपण के अभियान से प्रत्येक आमजन को जोडा जाना आवश्यक है। हरित न्याय अभियान के तहत पूरे झालावाड जिले में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तथा आमजन को जागरूक करते हुए इस अभियान से जोडा जाएगा।सपूर्ण राजस्थान में 18 अगस्त से 17 नवम्बर, तक कुल तीन माह तक सघन पौधरोपण का अभियान संचालित किया जाएगा।

Top