Logo
Header
img

प्रधानमंत्री का अपमान कर अपनी कुंठा जाहिर करती है कांग्रेस: केशव प्रसाद मौर्य

अहमदाबाद, 14 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान नहीं करती, बल्कि इस परिवारवादी पार्टी ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का भी अपमान किया है। विश्व की सबसे बड़ी सरदार पटेल की प्रतिमा पर आज तक एक भी कांग्रेस नेता नहीं गए। प्रधानमंत्री मोदी के लिये हर बार अपशब्दों का प्रयोग कर कांग्रेस अपनी कुंठा जाहिर करती है। इस बार भी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि बाक़ायदा इसके लिए कांग्रेस नेताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। वक्त आ चुका है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक़ सिखाया जाए। मौर्य ने कहा कि गुजरात की जनता चुनाव में अपने वोट की ताकत से इस अपमान का कड़ा जवाब देगी और कांग्रेस का गुजरात में भी यूपी वाला हाल होगा। मौर्य में कहा कि आम आदमी पार्टी की हकीकत जनता समझ चुकी है, उनका राज्य में खाता भी नहीं खुलेगा। मौर्य ने कांग्रेस की स्थिति बयां करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के बड़े नेता नाव डूबने से पहले उछल कर भाजपा की नाव में आने को लालायित हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मौर्य दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने अलग-अलग विधानसभाओं में उत्तर भारतीय हिंदीभाषी समुदाय के बीच जाकर जनसभाएं और जनसम्पर्क किया। उन्होंने अहमदाबाद के अमराईवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की, इसके बाद विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। प्रवासी बाहुल्य क्षेत्रों में प्रचार केशव प्रसाद मौर्य ने आणंद जिले की आणंद विधानसभा क्षेत्र में प्रवासी बाहुल्य क्षेत्रों में केरल भाजपा के अध्यक्ष के सुरेंद्रन के साथ मिलकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया। अहमदाबाद के वस्त्राल क्षेत्र में जाकर आमजनों से मुलाकात कर कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। मौर्य ने अहमदाबाद में पंचमुखी हनुमानजी के दर्शन कर और संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की। बापूनगर विधानसभा क्षेत्र के सरसपुर में भाजपा उम्मीदवार दिनेश कुशवाहा के पक्ष में भी जनसमर्थन मांगा। हिंदीभाषियों से की अपील मौर्य ने गुजरात में रहने वाले हिंदीभाषी लोगों के बीच सभी मंचों पर 150 सीट के लक्ष्य को पार इस बार अपने ही बनाए रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसकी एकमात्र वजह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर जन-जन का विश्वास है।
Top