कच्छ के समुद्र से जब्त 194 करोड़ के ड्रग्स का मामला कच्छ के समुद्र से पकड़े गए 194 करोड़ के ड्रग्स मामले में नलिया कोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल भेज दिया। बिश्नोई का 4 दिनों का रिमांड पूरा होने पर सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। लॉरेंस को अब अहमदाबाद की साबरमती जेल में रखा जाएगा।
पाकिस्तान से 194 करोड़ की हेरोइन मंगवाने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई को कच्छ जिले की नलिया कोर्ट में पेश किया गया। गुजरात एटीएस ने बिश्नोई का रिमांड नहीं मांगा जिसके बाद कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल भेज दिया। पुलिस उसे लेकर अहमदाबाद के साबरमती जेल रवाना हो गई।
पिछले साल सितंबर में गुजरात एटीएस पंजाब की पटियाला जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का रिमांड हासिल कर उसे गुजरात लेकर आई थी। एटीएस ने लॉरेंस बिश्नोई को नलिया कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था। रिमांड पूरा होने पर सोमवार को उसे फिर से कोर्ट में पेश किया गया।
पिछले साल ही 14 सितंबर को गुजरात एटीएस ने कोस्ट गार्ड के साथ एक मुहिम में कच्छ जिले में जखौ बंदरगाह के पास पाकिस्तानी नौका से 194 करोड़ से अधिक कीमत की 40 किग्रा हेरोइन बरामद की थी। जांच के दौरान गुजरात एटीएस को इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई की संलिप्तता के सुबूत मिले। गुजरात एटीएस ने दूसरी बार लॉरेंस को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। यह पूरा मामला कच्छ जिले की नलिया कोर्ट में चल रहा है।