Logo
Header
img

गुरुग्राम: देश का पहल स्वदेशी बैंक है पंजाब नेशनल बैंक: राजेश कुमार

गुरुग्राम, 13 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक देश का प्रथम स्वदेशी बैंक है। पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना स्वतंत्रा सेनानी देशभक्त लाला लाजपत राय ने 1895 में प्रथम स्वदेशी बैंक के रुप में इसकी नींव रखी थी। यह बात उन्होंने गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक के 129वें स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ करते हुए कही। मण्डल प्रमुख राजेश कुमार द्वारा संस्थापक स्वतन्त्रता सेनानी लाला लाजपत राय को माल्यार्पण व पुष्प अर्जित कर किया गया। उन्होंने लाला जी को याद करते हुए कहा उनके बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमारी आधुनिक जीवनशैली तनाव युक्त है। जिसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। समय की कमी के कारण हम स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने हेतु इस शिविर का आयोजन किया है। रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए मण्डल प्रमुख राजेश कुमार ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। बैंक द्वारा आयोजित शिविर में स्टाफ सदस्यों द्वारा सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हुए 102 यूनिट रक्तदान किया गया। लगभग 200 स्टाफ सदस्यों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान ग्राहक संपर्क बैठक में ग्राहकों को बैंक की नवीनतम योजनाओं व उत्पादों की जानकारी दी गई एवं ग्राहकों से प्राप्त सुझावों को भविष्य में बेहतर बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करने के लिए नोट किया गया। इस अवसर पर उपमण्डल प्रमुख हरिश्चंद्र जोशी, भूपिंदर सिंह सैनी, इन्दु खिवानी, सहायक महाप्रबंधक, भूपेश ओला सहायक महाप्रबंधक, मुख्य प्रबन्धक अनिल कुमार मीणा, श्याम लाल एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Top