Logo
Header
img

जींद : रोडवेज कर्मियों का बस अड्डा पर प्रदर्शन

नए बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एओ सुनील को सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पहले रोडवेज कर्मियों ने बस अड्डा प्रांगण में धरना दिया।

धरने को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान आजाद गिल ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी मांगों की तरफ कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इसलिए राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर रोष प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने मांग की कि 23 जून को मंत्री की बैठक में मानी गई मांगों का परिपत्र जारी किया जाए। क्लर्क का वेतन 19900 से 35,400 रुपये किया जाए। चालकों का हेवी पे ग्रेड 53,100 होना चाहिए। चालकों का प्रमोशन होना चाहिए। 265 प्राइवेट बस का परमिट पॉलसी रद्द की जाए।

कर्मचारी नेता संदीप रंगा ने बताया कि उनकी मांगों में किराया राउंड फिगर करना, ठेकेदारी प्रथा पर रोक, डिपो स्तर पर कार्यालय में सांख्यिकी सहायक, सहायक लेखाकार, जूनियर ऑडिटर के पदों से कार्यालय अधीक्षक के पद पर प्रमोशन व अनुभव 12 वर्ष को पांच वर्ष करने, वर्ष 2016 में सभी प्रकिया पूर्ण उपरांत भर्ती किए गए चालकों को पक्का करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

रोडवेज कर्मचारी नेता अनूप लाठर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट रूल 1995 में संशोधन करके मुख्यालय व क्षेत्रीय डिपो में कार्यरत लिपिकों की सीनियरिटी एक की जाए। ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के तहत किए गए तबादले रद्द करके कर्मचारी हित में तबादला पॉलिसी बनाई जाए और तब तक स्थानांतरण न किए जाएं।

Top