Logo
Header
img

हिसार: बेटियों से घर में आती है सुख-सम़ृद्धि: भव्य बिश्नोई

विधायक ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया  आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि किसी भी समाज, देश, प्रदेश या परिवार में अगर बेटियां मजबूत हैं तो उसका भविष्य उज्ज्वल है। जहां बेटियों को सम्मान नहीं, वह समाज और देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता। बेटी से ही किसी भी घर में समृद्धि आती है, क्योंकि बेटी हमेशा माता-पिता के लिए विपत्ति के समय ढाल बनकर खड़ी रहती है। वे गुरुवार को चंदन नगर में करीब 25 लाख की लागत से बनी दो सड़कों का व संजय नगर प्राथमिक पाठशाला में नवनिर्मित दो कमरों का उद्घाटन करने उपरांत बेटी सम्मान समारोह में को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक बंसी हलवाई को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए जो हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है, क्योंकि इस दिशा में इस प्रकार के आयोजनों से सभी जागरुक होंगे। समाज में एक अच्छी सोच के साथ जागरुकता और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर आप बेटियों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उनका सम्मान करेंगे तो आगे चलकर वे आपका, आपके गांव का और आपके देश का नाम रोशन करेंगी। हमारी सरकार की ओर से पिछले लंबे समय से बेटी बचाओं अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए विधायक ने बतााया कि चंदन नगर में विकास कार्य को गति दी जा रही है। एक करोड़ 26 लाख की लागत से क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की मंजूरी मिल चुकी है। जीएलएफ से वाटर वर्क्स और श्मशान भूमि के निर्माण के लिए मंजूरी के लिए फाइल चंडीगढ़ विभाग में पहुंच चुकी है। 48 लाख की लागत से क्षेत्र के खालोंं को पक्का करने की मंजूरी मिल चुकी है, स्कूल अपग्रेड तथा पांच अन्य गलियों के निर्माण के लिए भी मंजूरी मिल चुकी है, जिन पर जल्द कार्य शुरू होगा। इस दौरान जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, जयवीर गिल, विक्रांत बिश्नोई, विनोद ऐलावादी, बलदेव खोखर, सुक्रम तेलनवाली, नरेश जांगड़ा व भूपेन्द्र पनिहार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Top