Logo
Header
img

मोतिहारी में 12 वर्षो से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

मोतिहारी,21दिसबंर(हि.स.)। जिले के पकड़ीदयाल थाना पुलिस ने 12 वर्षों से फरार चल रहे घोषित हार्डकोर नक्सली मुस्ताक मियां को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार मुस्ताक की गिरफ्तारी पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 स्थित उसके घर से की गई है। बताया जा रहा है कि हार्डकोर नक्सली मुश्ताक पिछले बारह वर्षो से फरार था।इस दौरान वह दर्जी का काम कर रहा था।वही पुलिस को नक्सली मुस्ताक मियां के अपने घर आने गुप्त जानकारी मिली,जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसको अपने घर से गिरफ्तार कर लिया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि 10 फरवरी 2011 को नक्सलियो द्धारा बंद की घोषणा की गई थी।इस दौरान शेखौना बाजार पर एक ट्रक को बीच सड़क पर जला दिया गया था। जिस संबंध में ढाका थाना क्षेत्र के रहने वाले ट्रक मालिक ने थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया था।जिसका अनुसंधान में पताही थाना क्षेत्र के रहने वाले बलिराम सहनी, समसुल मियां और पकड़ीदयाल के मुस्ताक मियां सहित नौ लोगों का नाम सामने आया था।मुस्ताक एक हार्डकोर नक्सली है,वर्तमान समय में वह जिले के बाहर रहकर दर्जी का काम कर रहा था,साथ ही नक्सल गतिविधियो में स्लीपर सेल की भूमिका निभा रहा था।उससे पूछताछ के बाद अन्य अहम जानकारी मिलने की संभावना है।
Top