यहां कांवड़ लेना आए एक कांवडि़या हादसा का शिकार हो गया। उसकी चलती हुई बाइक में अचानक आग लगने से बाइक जलगई। गनीमत रहीं की कांवड़िये को कोई क्षति नहीं पहुंची।
शनिवार की अलसुबह कनखल के शंकराचार्य चौक पर एक कांवड़िये की मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। बाइक में आग लगते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आसपास का स्थान खाली करवाया और फायर कर्मियों को बुलाकर आग पर काबू पाया।