Logo
Header
img

गंगा की तेज धार में बहे दो युवकों की पुलिस जवानों ने बचायी जान

हरिद्वार, 30 जुलाई (हि.स.)। ओम पुल के निकट गंगा में नहा रहे दो युवक अचानक गंगा की ऊफनती लहरों के बहाव में आ गए और तेज धार में बहने लगे। तभी मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने दोनों की जान बचा ली।

जानकारी के मुताबिक ओम पुल के समीप मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कांवड़ियों के स्वागत करने करने आने वाले थे। इसी के चलते ओम पुल के आसपास जल पुलिस के जवान भी तैनात थे। इसी दौरान दो युवक गंगा में नहाने के दौरान तेज बहाव की चपेट में आ गए और बहने लगे। यह देकर मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने दोनों को बाहर निकाला और फर्स्टएड दिया, जिस कारण से दोनों की जान बचायी जा सकी। युवकों की पहचान दक्ष तोमर उम्र 15 वर्ष पुत्र सतीश तोमर और तुषार सिंह उम्र 18 वर्ष पुत्र रिंकू सिंह निवासीगण गलंड जिला हापुड़ उ.प्र. बताए गए हैं। जान बचने पर दोनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Top