Logo
Header
img

चोरी की तीन बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी की तीन बाइक व दो चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमननगर बंदा नंबर 7 के पास चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोका। जानकारी लेने पर दो बाइक चोरी की निकली। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से दो चाकू बरामद किए। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने एक और बाइक बरामद की। आरोपितों ने 01 बाइक सिडकुल थाना क्षेत्र व 02 बाइक रानीपुर क्षेत्र से चोरी की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम आखिर पुत्र जाहिद, अली नवाज उर्फ माज पुत्र मोहम्मद सत्तार निवासीगण ग्राम गढ़ कोतवाली रानीपुर बताए।

Top