भारी बारिश से परेशान होकर बचने के लिए घुसा था आश्रम में
मातृसदन आश्रम में रात्रि के समय घुसे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। संदिग्ध व्यक्ति मानसिक रोगी, भीख मांगकर भरता है पेट भरने वाला बताया गया है घटना के संबंध में चौकी जगजीतपुर पुलिस आश्रम में पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को चौकी लायी और पूछताछ की। बदहवास हालत में मिले संदिग्ध ने अपना नाम बबलू पुत्र बैजनाथ लगभग 24 वर्षीय निवासी जिला छपरा बिहार बताया। प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हुआ। संदिग्ध ने यह भी बताया कि वह रात में पहले घाट और अन्य शेल्टर में सोकर जीवन यापन कर रहा था। मातृ सदन के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ में पता चला कि कांवड़ के बाद से यह व्यक्ति यहां आसपास घूमता फिरता रहता है और दिमागी रूप से परेशान है। वह लोगों के घरों और दुकानों के आगे मांगकर अपना पेट भर रात है। जिला अस्पताल में नियुक्त मनोचिकित्सक राजीव रंजन तिवारी द्वारा भी मेडिकल जांच के दौरान व्यक्ति की दिमागी हालत ठीक नहीं बताई गई है। दूसरी ओर 18 अगस्त को मातृ सदन आश्रम के क्लीनिक में घुसी करीब 22 वर्षीय एक महिला को किशन महाराज से पूछताछ कर छोड़ दिया गया। आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला के साथ एक लड़का भी सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है जो कि एक षड्यंत्र के तहत आश्रम में घुस कर एक बड़ी वारदात देने के अंजाम देने के इरादे से आए थे। इस संबंध में मातृ सदन से व्हाट्सेप के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर प्रारंभिक जांच प्रारंभ कर दी गई है। आश्रम में जब महिला को पकड़ा गया तो पुलिस को तत्काल कोई सूचना नहीं दी गई जिस कारण उक्त महिला से पूछताछ नही हो पाई। सीसीटीवी कैमरे से देखने से पुलिस को लग रहा है कि उक्त महिला और पुरुष प्रेमी जोड़े हैं, जो कि सुनसान रास्ते की तरफ टहलते हुए आश्रम तक पहुंचे हैं।