Logo
Header
img

24 घंटे के भीतर मोबाइल चोर को पुलिस ने धर दबोचा

मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटों के भीतर ही आरोपित को गिरफ्तार करते हुए चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया है।

बीते रोज रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी जैक्सी पुत्री मुकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मोबाइल फोन चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस चोरों की तलाश में थी। रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस को कृष्णा नगर गली नंबर 11 व 12 के पीछे श्मशान घाट पर कुछ लड़कों के नशा करने की मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को दो युवक दिखाई दिए।

पुलिस के इस दौरान नाम पता पूछने पर आरोपित ने अपना नाम आशीष पुत्र बिजेंदर राठी निवासी राजेंद्र नगर सफीपुर रुड़की कोतवाली जनपद हरिद्वार बताया। तलाशी लेने पर आशीष के पास से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

Top