Logo
Header
img

राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की कनैक्टिविटी बेहतर बनाएगी हरियाणा सरकार:कौशल





राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित संस्थान है और कैंसर के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। हरियाणा सरकार का प्रयास रहा है कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान से जुड़े प्रोजेक्ट को तत्परता से पूरा किया जाए।

मुख्य सचिव हरियाणा सरकार संजीव कौशल ने शुक्रवार को बाढ़सा स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा एम्स-2 का दौरा करते हुए यह बात कही। संस्थान में पंहुचने पर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के हेड डॉ आलोक ठक्कर,डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी डॉ अर्पित जैन ने मुख्य सचिव हरियाणा सरकार श्री संजीव कौशल का स्वागत किया।

मुख्य सचिव ने एनसीआई के सभागार में एम्स व जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एनसीआई बाढ़सा में देश और सार्क देशों के मरीज ईलाज के लिए पंहुच रहे हैं। सुगम आवागमन के लिए एनसीआई की कनेक्टिविटी और बेहतर करने के प्रयास हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं। रिहायशी परिसर से मैडिकल परिसर को जोडऩे के लिए उपरगामी पुल का निर्माण कार्य 21 जुलाई से शुरू हो जाएगा।

एनसीआई हैड डॉ आलोक ठक्कर ने बैठक में एनसीआई बाढ़सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 710 बैड के इस विश्वस्तरीय अस्पताल में 42 प्रतिशत हरियाणा के मरीजों का ईलाज हो रहा है। जबकि मरीज देशभर और सार्क देशों से भी ईलाज के लिए आ रहे हैं। एनसीआई -एम्स 16 माडयूलर आप्रेशन थियेटर और आधुनिक रोबोट द्वारा सर्जरी प्रक्रिया शुरू करने के लिए कार्य कर रहा है। मुख्य सचिव बैठक उपरांत एनसीआई में स्थापित की गई एशिया की सबसे बड़ी आटोमेटिड लैब का अवलोकन किया और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

Top