Logo
Header
img

हरियाणा सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करने के लिए वचनबद्ध है

अम्बाला, 15 दिसम्बर:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि हरियाणा सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करने के लिए वचनबद्ध है। सरकार द्वारा ग्रामीण अंचल के विकास के लिए जो भी योजनाएं एवं परियोजनाएं क्रियान्वित की हुई हैं उसे धरातल पर लागू करने के लिए सभी निर्वाचित सदस्यों को एवं हम सबको मिलकर एक टीम के साथ कार्य करते हुए इस कार्य को करना हैं। इसके साथ जितनी भी योजनाएं है उन्हें घर-घर तक ले जाने का काम भी करना हैं। यह अभिव्यक्ति पंचायत मंत्री ने वीरवार को पुलिस ऑडिटोरियम अम्बाला शहर में आयोजित जिला स्तरीय पंचायती सम्मेलन/जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि अपने सम्बोधन में कहीं। यहां पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच सदस्य, ब्लॉक समिति सदस्य व जिला परिषद् सदस्यों ने मुख्यअतिथि को सम्मान का प्रतिक पगड़ी पहनाकर उनका भव्य अभिन्नदन भी किया। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने इस मौके पर नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि जन प्रतिनिधि होने के नाते उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है वे उस पर खरा उतरते हुए ग्रामीण अंचल में विकास कार्यो में गति दें। पूरी प्लानिंग के साथ, गुणवत्ता के साथ शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास हो इसके लिए मिलकर काम करें। उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि पंचायती राज संस्थाओं के जो भी निर्वाचित सदस्य चुने गए है उसके लिए जिला स्तरीय पंचायती सम्मेलन करके इन सदस्यों से मिलने का काम किया जा रहा है और इसी कड़ी में आज अम्बाला में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने इस मौके पर यह भी कहा कि आने वाले समय में सरकार की योजनाओं एवं परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को और बेहतर तरीके से लाभ मिले, इसके लिए हमें एक टीम में मिलकर काम करना हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले जब सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य या जिला परिषद् सदस्य चुने जाते थे उनके लिए ज्वांइन्टली मिटिंग करके उन्हें शपथ दिलवाई जाती थी लेकिन वर्तमान में गठबंधन सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जो भी नवनिर्वाचित सदस्य है उसे गांव में ही शपथ दिलवाई जाए क्योकि गांव के लोगों ने ही उन्हें चुना है तो इस कार्य को भी उनके साथ किया जाए। पंचायती राज संस्थाएं छोटी सरकार होती है, इसलिए गांवों के विकास में उनकी अहम भूमिका होती है इसलिए सभी बेहतर तरीके से कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि आज जो यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है उसे में अवेयरनेस कैम्प भी मानता हूं। ग्रामीण अंचल के लोगों को सुविधाएं और बेहतर तरीके से कै से मिले इसके लिए टीम के साथ कार्य करना हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरन्तर प्रगति की ओर बढ़ रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन का जो नारा दिया था, वह आज चरित्रार्थ हो रहा है। स्वच्छता को लोग अपना रहे है। अनेकों ऐसी योजनाएं ऐसी है जिनसे लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा हैं। हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हैं। उन्होनें चुने हुए प्रतिनिधियों को यह भी कहा कि गांव की जो भी समस्या या विकास कार्य हो उसे प्राथमिकता से करें। गांव में गली या नाली के निर्माण से पहले पेयजल के लिए पाईप लाईन या रास्ते में कोई पोल या खम्बा है उसे शिफट करवाने का काम करते हुए विकास रूपी कार्य को करवाएं। जात-पात से उपर उठकर गांव के विकास के लिए काम करें। जो जिम्मेवारी उन्हें गांव वासियों ने सौंपी है उसे गरिमा के साथ करते हुए देश व प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विकास तभी सम्भव हो सकता है जब सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए हम मिलकर काम करेगें। उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया था कि जहां पर भी जर्जर भवन है उसे चिन्हित करते हुए उसका नवीनिकरण किया जाए। प्रथम चरण में 3700 गांवों चुने गए थे जिनमें से जिन ग्राम पंचायतों ने अपनी सहमति दी है वहां पर ऐसे भवनों में लाईबे्ररी बनाने का काम किया गया है और लगभग 1200 जगहों पर गांवों में लाईब्रेरी स्थापित की गई हैं। हर गांवों में ई लाईब्रेरी स्थापित हो इसके लिए हम प्रयासरत हैं। यूथ कल्बों के सौज्न्यों से गांवों में आधुनिक जिम (व्यायाम शालाएं) खोलने का काम किया गया हैं। शिक्षित समाज से शिक्षित राष्ट्र बनता है इसके लिए गांवों में कोचिंग सैन्टर खोले जाएगें, ताकि गांव के बच्चों को यहां पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कोचिंग सुविधा मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि नवनिर्वाचित सदस्यों को पंचायती राज एक्ट के बारे जानकारी हो, इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दिलवाने का काम भी किया जाएगा, ताकि वे अपने कार्यो, अपने अधिकारों के बारे में जान सकें और बेहतर तरीके से जन प्रतिनिधि के नाते गांव के विकास कार्याे को करवा सकें। पढ़ी लिखी एवं युवा पंचायतें आने से गांवों के विकास कार्यो को रफ्तार मिलेगी। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत से 50 प्रतिशत आरक्षण मिलने की सराहना की और कहा कि सभी नवनिर्वाचित बहने अपनी कलम की ताकत से गांव के विकास कार्यो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रही हैं। जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाते हुए गांवो सम्बधी विकास कार्यों में पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए इसके लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से विकास कार्य करवाएं जाएगें। गांव लेवल पर सरपंच की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी, जिसमें सम्बध्ंिात विभाग के अधिकारी एस्टीमेट तैयार करने का काम करेगें और सरपंच की निगरानी मे 20 लाख रूपए तक के विकास कार्य करवाएं जा सकेगें। बॉक्स:- विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने इस मौके पर उपस्थित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को आहवान किया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वह स्वयं, संस्थाएं व आमजन को शामिल करते हुए एक हफ्ते के अन्दर दो घंटे अपने गांवों में श्रमदान अवश्य करें, साल में 100 घंटे श्रमदान करने से नि:स्देह आपको बदलाव नजर आएगा और गांव की सूरत बदलेगी। प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में ठोस कूड़ा प्रबन्धन हेतू टेंडर लगवाने का काम भी किया जाएगा। बॉक्स:- विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने इस मौके पर यह भी कहा कि गांवों में पानी व्यर्थ न बहे इसके लिए जहां पर भी व्यर्थ पानी बहता है वहां पर टेप लगाएं, पर्यावरण एवं प्रकृति के लिए जरूरी हैं। उन्होनें पंचायत जनप्रतिनिधियों को यह भी कहा कि जिन गांवों में पंचायती जमीन है वहां पर फलदार पौधे लगाए। उन्होनें इस मौके पर यह भी कहा कि जहां पर पानी भरने की समस्या होती थी, वहंा पर पंचायती विभाग व पौंड ऑथोरिटी के सहयोग से तालाबों का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है, उनकी मार्किंग करते हुए इस पर कार्य भी शुरू कर दिया गया हैं। बॉक्स:- विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने इस मौके पर अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पूरा मान सम्मान मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। हर गांवो का ब्ल्यू प्रिंट तैयार करते हुए नवनिर्वाचित सदस्यों को देना सुनिश्चित करें ताकि सम्पूर्ण गांव की रूपरेखा बारे उन्हें जानकारी मिल सके और गांवो में विकास कार्यो को करने में मदद मिल सकें। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को यह भी कहा कि जो भी गांव के विकास से सम्बध्ंिात प्रस्ताव उनके पास आएगा उस विकास कार्य पर जितना भी खर्च आएगा उसे दिलवाने का काम किया जाएगा। बॉक्स:- विकास एवं पंचायत मंत्री ने बैठक के उपरान्त सभी नवनिर्वाचित सदस्यों से जलपान के दौरान उनके पास स्वयं जाकर उनसे मुलाकात की और उनके गांवों के विकास कार्यो से सम्बधिंत जो भी आवेदन थे वो प्राप्त किए और उन्हें विश्वास दिलाया कि सभी विकास कार्यो को करवाने का काम किया जाएगा। योजनाओं से सम्बधिंत उन्हें पम्पलेटस भी उपलब्ध करवाएं गए। बॉक्स:- जिला स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन में कृषि विभाग, पंचायत विभाग, मत्स्य विभाग व अन्य विभागों द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उसकी जानकारी भी नवनिर्वाचित सदस्यों को दी गई। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम दर्शन कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, एक्सईन पंचायती राज नवदीप आनन्द, जेजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत सिंह सौंडा, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, जेजेपी के ग्रामीण अध्यक्ष दलबीर सिंह पूनिया, जेजेपी के शहरी अध्यक्ष हरपाल सिंह कम्बोज, प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ललाना, हलका अध्यक्ष अनिल जन्धेड़ी, हरकेश सुल्लर, हरभजन सिंह, बीडीपीओ सुमन कादियान, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, बीडीपीओ संजय टांक के साथ-साथ नवनिर्वाचित सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
Top