हरियाणा के विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है। बुधवार को चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 25 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर मंथन किया गया। कांग्रेस ने विधानसभा में नूंह हिंसा, राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान तथा किसानों को मुआवजा मिलने में हो रही देरी के मुद्दे पर गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। बैठक के दौरान विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों से हुड्डा को अवगत कराया। बैठक में राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए हुई संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के मुद्दे पर भी गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति बनी। सीईटी मेंस की ग्रुप 56 व 57 की परीक्षा में 41 सवाल कामन आए हैं, जिनका पुरजोर विरोध हो रहा है। कांग्रेस अनुबंध आधार पर नौकरियां दिए जाने के लिए बनाए गए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का भी विरोध कर रही है। विधायक दल की बैठक में सीईटी मेंस की परीक्षा रद करने, कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम को खत्म करने की मांग की गई, जिसे विधानसभा में जोरशोर से उठाया जाएगा।