रतलाम, 31 मई (हि.स)। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में हवाला कारोबारी के यहां दो दिन तक चली आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई खत्म हो गई है। शुक्रवार तड़के टीम रवाना हो गई। टीम को कारोबारी के यहां से डेढ़ करोड़ रुपये नगद मिले हैं, जिसे विभाग ने जब्त कर लिया है। इसके पहले गुरुवार को टीम ने रतलाम के अलग-अलग बैंकों में रिकॉर्ड खंगाले और लॉकर की भी जांच की।
रतलाम शहर के गायत्री मल्टीप्लेक्स रोड पर हवाला कारोबारी मनीष पटवा के निवास पर बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे आठ लक्झरी गाड़ियों में सवार होकर आए इंदौर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के 15 से 20 अधिकारियों ने अचानक छापा मारा था। यह कार्रवाई गुरुवार की देर तक जारी रही और शुक्रवार सुबह तीन बजे टीम रवाना हो गई। शुक्रवार सुबह कारोबारी के मकान के नीचे दवा बीज की दुकान भी खुल गई। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान सोने और चांदी की ज्वेलरी भी मिली है।
कार्रवाई के दौरान गुरुवार को रतलाम के बैंकों के भी कुछ अधिकारियों को बुलाया गया। इसके अलावा कारोबारी को लेकर आयकर विभाग की टीम पावर हाउस रोड स्थित केनरा बैंक से लेकर एसबीआई तक लेकर गई। बैंकों में ट्रांजेक्शन चैक किया। यह कार्रवाई आयकर विभाग के इंदौर रेंज के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में की गई। बताया जाता है कि खरगोन की फर्मों को रतलाम से ही हवाले के जरिये करोड़ों रुपयों का लेनदेन हुआ था। इसमें पटवा की भूमिका भी बताई जा रही है। संभावना है कि शुक्रवार शाम तक अधिकृत जानकारी आ सकती है।