Logo
Header
img

बंगाल में हल्की बारिश के साथ गर्मी बढ़ी

कोलकाता, 22 अगस्त (हि.स.)। पूरे देश में जब अगस्त महीने के तीसरे हफ्ते में भारी बारिश हो रही है तब पश्चिम बंगाल में बारिश थमने की वजह से लोगों का उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता में बारिश नहीं हुई है। इसी तरह से हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम सहित अन्य जिलों में भी बहुत कम बारिश हुई है। इसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। इसके अलावा आसमान में भी बादल छाए रहने की वजह से गर्म हवाएं ऊपर नहीं उठ पा रही हैं और लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास लगातार हो रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार से मौसम में बदलाव हो सकता है और एक बार फिर बारिश शुरू होगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में भी लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा
Top