राजस्थान में मानसून अब फिर से सक्रिय हो गया है। इसका असर पूर्वी राजस्थान के जिलों में हुई तेज बारिश के साथ देखने को मिला। जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में चार इंच तक बरसात हुई। राजस्थान के विंड पैटर्न में आए बदलाव के कारण बीते 24 घंटे में हाड़ौती और शेखावाटी अंचल में तेज बारिश का दौर रहा। बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही नमी वाली हवा के असर से कई जिलों में कम वायुदाब क्षेत्र फिर से बन रहा है। ऐसे में अगले 24 घंटे में कोटा, अजमेर, भरतपुर, जयपुर, नागौर, पाली, बारां, झालावाड़, बूंदी, सिरोही, जोधपुर, चित्तौड़, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने गुरुवार को भी राज्य के सात जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात करौली के श्रीमहावीरजी में 120 मिलीमीटर हुई। यहां तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। महावीरजी के अलावा नादौती, टोडाभीम में भी अच्छी बरसात हुई। करौली के अलावा पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, सवाई माधोपुर और दक्षिणी राजस्थान में उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर जिलों में भी 25 से लेकर 75 मिलीमीटर तक बरसात हुई। सीकर में कल तेज बारिश के कारण बिल्डिंग की दीवार गिर गई थी। इसमें 6 बाइक और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। सीकर के नवलगढ़ रोड पर एक फुट तक पानी भरने से वहां से आने-जाने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई।
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाओं के कारण राज्य में मानसून सक्रिय हुआ है। इसी कारण पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, पाली में भी कई जगह अच्छी बारिश हुई। पाली के तखतगढ़ में 56, देसूरी में 46, जोधपुर के झंवर में 61, कुड़ी भगतासनी में 31 मिलीमीटर बरसात हुई। राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी कल अच्छी बारिश हुई। दूदू के पास छापरवाड़ा में भी 105मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह नरैना में 70, फुलेरा में 65 और किशनगढ़-रेनवाल में 31 मिमी बारिश हुई। जयपुर में आज सुबह से मौसम साफ है, लेकिन मौसम विभाग ने आज भी यहां तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन सेंट्रल पाकिस्तान पर बना हुआ है। वहां से एक मानसून ट्रफ लाइन पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश होते हुए नॉर्थ-ईस्ट तक गुजर रही है। इस सिस्टम के कारण अगले तीन दिन तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग का सात जुलाई को पश्चिमी राजस्थान के जालाेर, जोधपुर, नागौर, पाली के अलावा कोटा, करौली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट है। आठ जुलाई को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर के एरिया में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।