Logo
Header
img

हीरो अंडर-17 यूथ कप के नॉकआउट राउंड का आयोजन 23 जनवरी से हैदराबाद में

नई दिल्ली, 7 जनवरी (हि.स.)। हीरो अंडर-17 यूथ कप के नॉकआउट राउंड हैदराबाद के डेक्कन एरिना में 23 जनवरी से शुरु होंगे, जहां 16 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा। बता दें कि हीरो अंडर-17 यूथ कप के लिए राउंड ऑफ़ 16 का ड्रॉ नई दिल्ली के फ़ुटबॉल हाउस में शुक्रवार को निकाला गया था। हीरो अंडर-17 यूथ कप ग्रुप स्टेज में कुल 49 टीमों ने हिस्सा लिया था, जहां उन्हें 10 ग्रुप में बांट दिया गया था। गढ़वाल एफसी, टेकट्रो स्वदेस यूनाइटेड एफसी, श्रीनिदी डेक्कन एफसी, राजस्थान यूनाइटेड एफसी, मुथूट फुटबॉल अकादमी, मिनर्वा पंजाब एफसी, क्लासिक फुटबॉल अकादमी, पंजाब स्टेट एफए अंडर-17 टीम, सुदेवा दिल्ली एफसी, जिंक फुटबॉल अकादमी, केआर फुटबॉल लीडर्स क्लब, गांधीनगर एफसी, ओडिशा एफसी, कॉर्बेट एफसी, हिमालयन एफसी किन्नौर और चेन्नईयिन एफसी ने अंतिम 16 में जगह बनाई है। एआईएफएफ के महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरन ने कहा, "हीरो अंडर-17 यूथ कप का नॉकआउट दौर शुरू हो गया है और हमने अभी तक कुछ प्रतिस्पर्धी मैच देखे हैं। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों ने शानदार प्रतिस्पर्धा और कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं देखी हैं। नॉकआउट दौर के लिए हैदराबाद की यात्रा करने वाली सभी टीमों को मेरी शुभकामनाएं। आपके प्रदर्शन से हम भारतीय फुटबॉल का उज्जवल भविष्य देखेंगे। हम कुछ विशिष्ट स्तर की प्रतिभाओं को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं जो भविष्य में भारत को गौरवान्वित करेंगी।”
Top