Logo
Header
img

बोकाजान में 4 करोड़ की हेरोइन बरामद, तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

कार्बी आंगलोंग (असम), 5 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बोकाजन पुलिस ने रविवार रात को ओल्ड लाहरीजान में एक वाहन से लगभग 4 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने वाहन जब्त कर तस्कारी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बोकाजान अनुमंडल पुलिस अधिकारी जॉन दास के नेतृत्व में ओल्ड लाहरीजान के पहरा तलासी चौकी के प्रभारी पुलिस अधिकारी जितेन गोगोई ने बिना नंबर प्लेट वाले मैजिक गोल्ड वाहन में छुपाकर लाई जारी हेरोइन बरामद की है। पुलिस के अनुसार 39 साबुनदानी में छुपाकर लायी गयी कुल 511.79 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने वाहन को सीज कर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित हेरोइन को छुपाकर नगालैंड के डिमापुर से ला रहे थे। गिरफ्तार लोगों की पहचान नगांव जिला के दुलाल उद्दीन (30) और दूसरे की पहचान सराफत अली (20) के रूप में हुई है। बोकाजान पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
Top