Logo
Header
img

हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा 2024 में छात्र-छात्राओं के आवेदन ऑनलाइन

रायपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा के लिए सत्र 2023-24 से ऑनलाईन पोर्टल प्रारंभ किया जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राएं पांच चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वयं आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टुडेंट कार्नर तैयार किया गया है। इसके द्वारा निर्धारित समय-सीमा में छात्र कभी भी और कहीं से भी स्टुडेंट पोर्टल के माध्यम से परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन पत्र परीक्षार्थियों के द्वारा संबंधित अध्ययन केन्द्रों में जमा किये जाते हैं, जिसे अध्ययन केन्द्रों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के ऑनलाइन पोर्टल पर इन्द्राज किया जाता है एवं शुल्क बैंक द्वारा पेमेंट गेटवे के द्वारा जमा किया जाता है। छात्र-छात्रायें कार्यालयीन वेबसाइड https://www.sos.cg.nic.in/ के माध्यम से स्टूडेंट पोर्टल में जाकर सीधे आवेदन करेंगे, जिसमें सर्वप्रथम छात्र को अपना मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर एवं पासवर्ड बनाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें मोबाइल नंबर यूजर आई.डी. होगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात महत्पूर्ण निर्देश दिखाई देंगे, जिसे छात्र भलीभाँति अध्ययन कर, सहमति करते ही सर्वप्रथम कक्षा हाईस्कूल-हायर सेकण्डरी जिस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं उसका चयन करेंगे एवं जिला तथा अध्ययन केन्द्र का चुनाव करेंगे। तत्पश्चात परीक्षा के प्रकार हाईस्कूल-सामान्य, क्रेडिट, अवसर एवं श्रेणी सुधार। उसी प्रकार हायर सेकण्डरी-सामान्य, क्रेडिट, अवसर, श्रेणी सुधार, आर.टी.डी., आर.टी.डी.अवसर एवं संकाय परिवर्तन का चयन करना होगा उसके बाद सहमति प्रदान करने पर परीक्षार्थी को आवेदन फार्म दिखाई देगा।प्रथम चरण में आवेदन फार्म में छात्र को अपनी पूर्ण जानकारी प्रविष्ट करना होगा। द्वितीय चरण में आवेदन फार्म पूर्ण होने पर छात्र को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। तीसरे चरण में एडिट का विकल्प आयेगा जिसमें छात्र अपने द्वारा भरे गये आवेदन फार्म का पुनः अवलोकन कर यदि गलत जानकारी प्रविष्ट किये है तो सुधार कर सकेंगे। चौथे चरण में शुल्क भुगतान का विकल्प आयेगा जिसमें छात्र को नेट बैंकिग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यू.पी.आई. एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से शुल्क जमा कर सकेंगे। पांचवे चरण में शुल्क की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आवेदन फार्म प्रिंट का विकल्प आयेगा, जिसमें आवेदन फार्म की दो प्रति प्रिंट आउट निकाले जिसमें से एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे। दूसरी प्रति संबंधित अध्ययन केन्द्र में आवश्यक प्रपत्र के साथ अनिवार्यतः जमा करेंगे। तत्पश्चात अध्ययन केन्द्र आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे तथा भरे गये आवेदन पत्र को स्वीकृत एवं अस्वीकृत करेंगे।
Top