Logo
Header
img

धर्म परिवर्तन पर आधारित हिन्दी फिल्म 'वैदेही' की शूटिंग शुरु

नई दिल्ली, 02 दिसंबर (हि.स.)। आजादी के बाद सबसे बड़े धर्म परिवर्तन और 1981 में तमिलनाडु के मीनाक्षीपुरम में हुए निर्मम हत्याकांड पर आधारित हिन्दी फिल्म 'वैदेही' की शूटिंग शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खेकड़ा कस्बे में शुरु हुई। वैदेही को आज भी पूरे देश में इसलिए याद किया जाता है, क्योंकि उसका निर्मम तरीके से की गई हत्या उस समय सभी प्रमुख अखबारों की लीड बनी थी और इस पर कई काव्य संग्रह तक लिखे गए हैं। आर्यखंड टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक तेजपाल सिंह धामा ने बताया कि वैदेही के पूरे परिवार ने क्रूर अत्याचारियों के दबाव में अपना मूल धर्म त्याग दिया था, लेकिन 9 वर्ष की बालिका वैदेही ने मरते दम तक गायत्री जाप नहीं छोड़ा। उसने हत्यारों के सामने घुटने नहीं टेके और धर्म परिवर्तन करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया। धर्म की बलिवेदी पर प्राण देने वाली ऐसी मासूम अमर बलिदानी का किरदार खेकड़ा की बेटी कक्षा 7 की छात्रा तमन्ना आर्या निभा रही है। वैदेही फिल्म के निर्देशक सावन वर्मा हैं, जबकि इसकी पटकथा खेकड़ा की ही बेटी निधि धामा ने लिखी है। उन्होंने बताया कि मुंबई के वरिष्ठ अभिनेता प्रताप वर्मा, छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अखिलेश पाण्डे, दिल्ली के अभिनेता कपिल सोलंकी, गुजरात की चर्चित अभिनेत्री शताक्षी राजपूत इस फिल्म में अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ने वाले हैं। अखिलेश पांडे प्रख्यात वैदिक विद्वान आचार्य मित्रजीवन का किरदार निभा रहे हैं। आचार्य मित्रजीवन के जन्म का नाम डाॅक्टर नसरुद्दीन कमाल था। उन्होंने मीनाक्षीपुरम कांड के दौरान वैदेही के बलिदान से प्रेरित होकर वैदिक धर्म अंगीकार कर लिया था। धामा ने बताया कि मुंबई के कलाकार अजय कुबेर और रोहित श्रीवास्तव इस फिल्म में मुख्य खलनायक और नुरुद्दीन खान एवं रहमान सह खलनायक की भूमिका में हैं। मेकअपमैन रिंकू रंगीला हैं। फिल्म की शूटिंग खेकड़ा, हैदराबाद और मीनाक्षीपुरम्, तमिलनाडु में की जाएगी। उन्होंने बताया कि वंदना वाजपेयी के मधुर एवं मार्मिक गीतों से सजी यह फिल्म वैदेही के बलिदान दिवस पर 28 फरवरी, 2023 को रिलीज किए जाने की संभावना है। हाल ही में आर्यखंड टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी फिल्म अधकटा रुख की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म एक गुमनाम बलिदानी सौम्या आर्या के जीवन पर आधारित बायोपिक है। आर्यखंड टीवी रामप्रसाद बिस्मिल के जीवन पर भी बायोपिक 'सन आफ आर्यवर्त' एवं प्रज्ञा आर्या के जीवन पर आधारित बायोपिक 'घर चलो ना पापा' का निर्माण कर चुका है।
Top