Logo
Header
img

हिसार: घर में सो रहे लोगों पर चाकू से वार, एक की मौत, दो घायल



 हांसी की इंदिरा कालोनी में मंगलवार मध्यरात्रि के बाद एक अज्ञात युवक ने घर में सो रहे परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां 25 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायल मां बेटी का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।


सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी उदयभान गोदारा ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर घायल 60 वर्षीय गोमती देवी के बयान पर अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। घटना की सूचना मिलने डीएसपी धीरज कुमार ने नागरिक अस्पताल पहुंच घायल मां बेटी से घटना के बारे में पूछताछ की।


डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि के माध्यम से आरोपित युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन गायत्री देवी ने बताया कि वह रात को अपने घर के अन्दर सोए हुए कि आधी रात के बाद एक युवक अपने हाथों में बड़ा सा चाकू लेकर घर में घुस आया और उसने घर में सो रहे उसके लड़के पर चाकू हमला कर दिया।


लड़के की चीख सुनकर जब वह तथा उसकी बेटी ने उठ कर उस युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उसके हाथों तथा बेटी की गर्दन पर चाकू से बार करके हमें भी घायल कर दिया। गायत्री ने बताया कि उसके बाद शोर मचाए जाने पर वह युवक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां कृष्ण की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों मां बेटी का नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है।


गायत्री देवी ने बताया कि वह और उसकी बेटी घरों में झाड़ू पोंछा व बर्तन साफ करने का काम करती हैं जबकि उसका बेटा बाजार में एक दुकान पर नौकरी करता था। गायत्री ने बताया कि रात को आसपास के लोगों ने हमलावर युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह हाथ नहीं आया और अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

Top