जलियांवाला बाग नरसंहार की बरसी पर गृहमंत्री ने किया शहीदों को नमन
नई दिल्ली, 13 अप्रैल गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जलियांवाला बाग नरसंहार की बरसी पर शहीदों को नमन किया है।
उन्होंने कहा है कि आज ही के दिन 1919 में जलियांवाला बाग नरसंहार के रूप में पूरी दुनिया ने अंग्रेजी हुकूमत का निर्मम चेहरा देखा। इस नरसंहार ने देशवासियों को ऐसी चोट पहुंचाई, जिससे आजादी की लड़ाई व्यक्ति-व्यक्ति के आंदोलन में परिवर्तित हो गई।
उन्होंने कहा, "जलियांवाला बाग में शहीद हुए बलिदानियों को नमन करता हूँ।"