Logo
Header
img

होमगार्ड तीस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अलवर-प्रथम टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय जिला कमांडेंट होमगार्ड अलवर के होमगार्ड सहजुदीन को परिवादी से तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अलवर-प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि होमगार्ड में सिपाही के पद पर परमानेंट लगवाने की एवज में होमगार्ड सहजुदीन की ओर से तीन लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। एसीबी की जयपुर-प्रथम टीम के उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए होमगार्ड सहजुदीन को तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।

Top