Logo
Header
img

संभाजी नगर में भीषण सड़क हादसा, 12 की मौत, 17 घायल, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

संभाजी नगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (पूर्व में औरंगाबाद) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बीती रात लगभग 1 बजे एक टैंपो और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसके साथ ही 17 लोग घायल हैं। यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर बैजापुर टोल प्लाजा के पास हुआ। बैजापुर पुलिस चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर श्याम सुंदर कवथाड़े ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस पर खड़े एक ट्रक को पीछे से तेज गति से आ रहे टैंपों ने टक्कर मार दी। इससे टैंपों में बैठे 12 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। 17 घायलों में से 6 को बैजापुर के ग्रामीण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बाकी को संभाजी नगर जिला चिकित्सालय भेजा गया है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने शोक संदेश में कहा है कि सुबह-सुबह संभाजी नगर में भीषण दुर्घटना की सूचना से मन दुःखी है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
Top