Logo
Header
img

बारानगर में मकान का एक हिस्सा गिरा, महिला की मौत

मकान का एक हिस्सा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना उत्तर 24 परगना जिला के बारानगर स्थित अनन्या सिनेमा हॉल के सामने टीएन चटर्जी स्ट्रीट इलाके में हुई। मृत महिला का नाम सुचित्रा माइती (55) बताया गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बारानगर नगर पालिका के 16 नंबर वार्ड की टीएन चटर्जी स्ट्रीट मंगलवार और बुधवार की दरमियान रात अचानक तेज आवाज से दहल उठा। आवाज सुनकर स्थानीय निवासी सड़कों पर उतर आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि वे बाहर आए तो उन्होंने देखा कि 34 टीएन चटर्जी स्ट्रीट स्थित घर का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया है। सुचित्रा माइती उस वक्त घर में अकेली थी। सूचना मिलने पर बारानगर थाने की पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। पहले तो सुचित्रा माइती का कोई पता नहीं चला। बाद में महिला का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक सिलेंडर फटने से घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बारानगर थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमाका किस वजह से हुआ।
Top