Logo
Header
img

हिमाचल : भाजपा और कांग्रेस के धुरंधरों की आज चुनावी रैलियां

शिमला, 02 नवम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब 10 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार में काफी तेजी आ गई है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा व कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियां कर जनसमर्थन का आग्रह कर रहे हैं। इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी और आनंद शर्मा प्रचार को धार देंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता व गृह मंत्री अमित शाह आज (बुधवार) हमीरपुर जिला के नादौन, कांगड़ा जिला के धर्मशाला और सोलन जिला के पंजैहरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा जिला के इंदौरा, गगरेट और बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के चढियार में चुनावी जनसभाएं करेंगे। जबकि वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सुजानपुर और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक जनसभाओं में भाग लेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसमर्थन मांगेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बुम्ब्लू, मंडी जिला के बलद्वाड़ा और कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी किन्नौर के भावनगर और शिमला ग्रामीण के सुन्नी क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करेंगी। दूसरी और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह झंडुता विधानसभा क्षेत्र के बरठीं और पच्छाद के राजगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगी। कांग्रेस की चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के रक्कड़, हमीरपुर के भोरंज और नाहन के मिसरवाला में चुनावी सभाएं करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा सोलन में चुनाव प्रचार करेंगे।
Top