Logo
Header
img

सीमावर्ती इलाके से युवक का शव बरामद

सीमावर्ती इलाके से युवक का शव बरामद


Dead body of youth shot at border recovered

 
घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक युवक का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया। घटना शुक्रवार मालदा जिले के चुरी अनंतपुर के केयामटोला इलाके की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम मामुद मियां (20) है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मामूद गुरुवार रात घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थानीय लोगों को एक युवक का शव देखा। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मामूद को बरामद कर मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गए। वहां आपातकालीन विभाग के चिकित्सकों ने मामूद को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के अंधेरे में तस्करी की कोशिश के दौरान बीएसएफ की गोली लगने से मामूद की मौत हुई है । कालियाचक थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Top