मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद
मणिपुर में लगातार हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में मणिपुर पुलिस, मणिपुर राइफल्स, असम राइफल्स बीएसएफ तथा भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। मणिपुर पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के चुराचांदपुर जिले से एक घातक राइफल और एक खाली मैगजीन बरामद की गई।
जबकि, काकचिंग जिले से तीन 51 मिमी-मोर्टार जीवित गोले, चार .36 एचई ग्रेनेड, एक चीनी ग्रेनेड, एक हरे रंग का धुआं ग्रेनेड और एक 51 मोर्टार कवर बरामद किया गया। भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित मोरेह तथा अन्य निकटवर्ती जिलों में सुरक्षा बल छापामारी अभियान चला रहे हैं।