दो वाहनों से भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार
सिलीगुड़ी, 27 जनवरी (हि.स.)। बैकुंठपुर डिवीजन के बेलाकोबा रेंज के वन कर्मियों ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के पानीकौरी इलाके में शुक्रवार सुबह अभियान चलाकर दो वाहनों से भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी जब्त किया है। इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम साजिन और शंकरागंगा राजू है। साजिन केरल का और शंकरागंगा राजू आंध्र प्रदेश का निवासी है।
बेलाकोबा रेंज के रेंजर संजय दत्त से मिली जानकारी के अनुसार, आज तड़के सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभियान चलाकर एक कंटेनर और लॉरी को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से करीब एक करोड़ रुपये की सागवान की लकड़ी बरामद हुआ। जिसे तस्कर तस्करी के लिए गुवाहाटी से कोलकाता ले जा रहा था। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को कल जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।