Logo
Header
img

यमुनानगर: पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, पत्नी के चरित्र पर करता था शक

अपराध शाखा-2 व थाना शहर जगाधरी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो दिन पहले पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति वसीम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए देर रात उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के गाँव बदरखा निवासी वसीम को गिरफ्तार किया है। आरोपी कई साल से विजय नगर कॉलोनी जगाधरी में रहता था। आरोपी ने अपनी पत्नी मरजीना की 2 दिन पहले मानकपुर इंडस्ट्री एरिया फेस-2 में गला रेत कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी को लेकर उसने हत्या की। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

आरोपी की मृतका से डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उसके पास साढ़े 4 साल की एक बेटी है। 11 जुलाई को शाम के समय घुमाने के बहाने आरोपी उसे इंडस्ट्री एरिया ले गया और मौका लगते ही तेजधार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी।

Top