नवादा ,3 अप्रैल (हि. स.)। बिहार के नवादा में सनकी पति ने अपनी पत्नी की सोमवार को धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पूरे इलाका में कोहराम मच गया है। मामला नक्सल प्रभावित इलाका सिरदला थाना क्षेत्र के तारण गांव का है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं। बताया जाता है कि 3 साल से पति पत्नी के बीच जमकर विवाद चल रहा था और विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। लेकिन अचानक पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव खेत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस शव की जांच में जुट गई है। हालांकि हत्या के बाद पति फरार हो गया हैं।
पुलिस का मानना है कि नाजायज संबंध के कारण ही 3 वर्षों से पति पत्नी के रिश्ते बहुत ही तनावपूर्ण थे ।दोनों के बीच कई बार मारपीट की घटना हो चुकी थी ।जिसे आपसी पंचायती कर मामले को सुलझाया जाता रहा है । यही कारण रहा होगा जिस कारण पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना के दोषी का पता लगाया जा रहा है जिसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों का भी आरोप है कि इसके पति ने ही गला काटकर हत्या की है ।इसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।