ब्रिसबेन, 19 अक्टूबर (हि.स.)। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आज खेला गया आईसीसी टी-20 विश्व कप अभ्यास मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। शाहिन शाह अफरीदी ने हजरतुल्लाह जजई (09) और गुरबाज (00) को आउट कर अफगानिस्तान को शुरुआती झटके दिये। हालांकि इसके बाद कप्तान मोहम्मद नबी (नाबाद 51) के बेहतरीन अर्धशतक और इब्राहिम जादरान व उस्मान घानी (नाबाद 32) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए।
पाकिस्तान की तरफ से शाहिन शाह अफरीदी और हारिस रउफ ने 2-2 व मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तान ने 2.2 ओवर में 19 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई जिसके बाद खेल दोबारा शुरु नहीं हो सका और मैच बेनतीजा समाप्त हो गया। कप्तान बाबर आजम 6 और मोहम्मद रिजवान बिना खाता खोले नाबाद रहे।