आईआईए बिजनौर चैप्टर की मासिक जनरल मीटिंग चैप्टर चेयरमैन विकास कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सदस्य अंकुर अग्रवाल की इकाई गोवर्धन रिसोर्ट & गार्डन, किरतपुर ( बिजनौर ) में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम चंद्रयान की चाँद पर सफल लैंडिंग के लिए सभी को बधाई दी गई। तदुपरांत सभा में आईआईए इंडस्ट्रियल पार्क बनाने एवं एमएसईसीडीपी योजना के अंतर्गत जनपद बिजनौर में क्लस्टर विकसित किये जाने पर चर्चा हुई। चैप्टर चेयरमैन द्वारा आईआईए की नीतियों व आईआईए के द्वारा उद्यमियों व उद्योगों के लिए किये जा रहे कार्यों के विषय में अवगत कराया गया। बैठक में किरतपुर निवासी वरिष्ठ उद्यमी आदेश अग्रवाल का उद्योगों के प्रति उनके योगदान के लिए माल्यार्पण व शॉल उढ़ाकर सम्मान किया गया | उन्होंने अपने उदबोधन में सभी उद्यमियों के संगठित रहने पर बल दिया। चैप्टर की नवीन सदस्य इकाई मैसर्स ग्रीन सॉइल के स्वामी अनूप सिंह को वाइस चेयरमैन , वीरेश अग्रवाल को संरक्षक अरुण अग्रवाल द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। सभा में श्री अंकित गोयल (एस. आर. इंटरप्राइजेज, बिजनौर) का विशेष सहयोग रहा संचालन सचिव दीपक कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया । सभा में कोषाध्यक्ष सचिन जैन, वाईस चेयरमैन डॉ रावीन्द्र सिंह, अवनीश कुमार, सुन्दर गोयल , गुड़ इंडस्ट्री कमेटी के कन्वेनर आशेन्द्र सिंघल , जॉइंट सेक्रेट्री गौरव अग्रवाल , एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री कमेटी के कन्वेनर शिल्पी कुमार, जीएसटी कमेटी कन्वेनर हर्षित कुमार, कुश जैन, कौशल शर्मा, अमन गोयल, प्रमोद अग्रवाल, दीपक वर्मा, अंकुश जैन, दिव्यांशु गोयल, व अन्य कई आईआईए के सदस्यों व पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। सभा के अंत में सचिव दीपक अग्रवाल द्वारा सभी का आभार प्रगट किया गया।