कमिश्नरेट पुलिस विधानसभा चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम में जुटी हुई है। हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है। कमिश्नरेट के जिला पूर्व में पुलिस ने एक बंद मकान में रेड देकर वहां से 172 किलो सात सौ किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया है। मकान मालिक और नामजद हुए आरोपित हाथ नहीं लगे है। पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाकर माल को जब्त किया है। इसमें अब अग्रिम जांच की जा रही है।डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीमों का लगा रखा है। इस कड़ी में मथानिया थानाधिकारी हरीसिंह को मुखबिरी सूचना मिली कि भैसेर कुतड़ी गांव में रहने वाले जेठाराम जाट के पुत्र रूपाराम और भागीरथ जाट अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करते है और लोगों को मादक पदार्थ बेचते है। उनके पुराने मकान पर रेड दी जाएं तो वहां से भारी मात्रा में मादक पदार्थ मिल सकता है। इस पर पुलिस की एक टीम थानाधिकारी हरीसिंह के नेतृत्व में गठित की गई और भैसेर कुतड़ी में रूपाराम और भागीरथ जाट के पुराने बंद मकान में रेड दी गई। पुलिस ने बंद मकान की तलाशी मेें 9 प्लास्टिक कट्टों को बरामद किया। जिसमें तकरीबन 172 किलो सात सौ ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसमें रूपाराम और भागीरथ जाट को नामजद किया गया है। भवन मालिक वहां नहीं मिला। पुलिस नामजद की तलाश में लगी है।