रायपुर : अवैध रेत खनन परिवहन पर होगी एफआईआर
रायपुर जिले में अवैध रूप से रेत, मुरूम, गिट्टी के खनन और परिवहन पर जिला प्रशासन ने अब सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भुरे ने मंगलवार की देर शाम को समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में अवैध रूप से संचालित किसी भी खदान से रेत, गिट्टी, मुरूम खोदने और उनके अवैध परिवहन पर संचालको के विरूद्ध पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने बन्द हो चुकी खदानों से अवैध रूप से उत्खनन या बिना निविदा के बिना लीज स्वीकृत हुए चलने वाली खदानों से खनन करने पर भी संचालको के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगे वाहनों एवं मशीनों को जब्त कर राजसात करने की भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने अभनपुर, आरंग और तिल्दा क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों सहित सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों और खनिज विभाग के अधिकारियों को पुलिस के साथ समन्वय कर अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के विशेष निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, सहायक कलेक्टर जयंत नहाटा, अतिरिक्त कलेक्टर एन.आर.साहू, अपर कलेक्टर बी.बी.पंचभाई एवं बी.सी.साहू सभी एस.डी.एम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।