Logo
Header
img

पिकअप वाहन से 108 पेटी अवैध शराब जब्त

शिमला, 12 अगस्त (हि.स.)। राजधानी शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पिकअप से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पिकअप समेत शराब को कब्जे में ले लिया गया है। पिकअप चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


रविवार की रात सुन्नी पुलिस का दल बसंतपुर बीडीओ दफतर के पास गश्त कर रहा था। तभी देवीधार से से सुन्नी की तरफ आ रही एक पिकअप एचपी65ए-0195 को निरीक्षण के लिए रोका गया। जांच के दौरान पिकअप में 108 पेटी शराब पाई गई। इसमें 75 पेटी देशी शराब वीआरवी संतारा और 33 पेटी देशी शराब उना नंबर-1 शामिल है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शराब की कीमत लगभग 9 लाख 72 हजार मिलीलीटर है।

Top