मऊ, 14 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर एक दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया। दाराेगा जयप्रकाश यादव एक मुकदमे के विवेचना में विवेचक था। मोबाइल रिकॉर्डिंग में ऑडियो क्लिप के माध्यम से विभागीय जांच के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ने दोहरीघाट थाना अंतर्गत मादी सिपाह पुलिस चौकी इंचार्ज जयप्रकाश यादव को बुधवार को उक्त मामले में लिप्त पाए जाने पर निलंबित कर दिया।
एक गंभीर आरोप के मुकदमे में नामित अभियुक्त कमलेश कुमार पुत्र राम जी निवासी पनाइल बिहठा थाना दोहरीघाट के मुकदमे में विवेचक मादी सिपाह के इंचार्ज ने मदद करने को लेकर कुछ रुपए की डिमांड की गई थी जिसकी रिकॉर्डिंग मोबाइल में थी। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को ऑडियो फाइल की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में दिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री को सौंप दिया। जांच में सही पाए जाने पर चौकी इंचार्ज जयप्रकाश यादव को पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया व विभागीय जांच का आदेश दे दिया।
हाल ही में डीआईजी आजमगढ़ ने भ्रष्टाचार व अवैध वसूली को लेकर मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाने का आदेश जारी किया था। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े पोस्टर व होर्डिंग पुलिस अधीक्षक द्वारा लगवाए गए हैं। साथ ही, फोन नंबर भी मोटे अक्षरों में लिखवाया गया है। पुलिस अधीक्षक के इस बड़े फैसले से जनपद में भ्रष्टाचार व अपराध पर अंकुश लग रहा है।