Logo
Header
img

दक्षिणी हवाओं ने बदला राजस्थान का मौसम

जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान में मौसम एक बार फिर बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवा के कारण मौसम में यह बदलाव हुआ है। प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान में बहुत तेजी से तब्दीली आई है। तापमान में 4-5 डिग्री की वृद्धि हुई। गुरुवार को सूर्योदय के बाद साफ मौसम के कारण दिन में धूप काफी तल्ख रही। खुले आसमान और धूप के कारण मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 स्थानों पर 30 डिग्री से अधिक तापमान मापा। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 34.5 डिग्री मापा गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सर्दी अभी गई नहीं है। प्रदेश में जब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा तो मौसम फिर पलटेगा और पहाड़ों पर बर्फबारी ज्यादा होने पर उत्तर से फिर ठंडी हवाएं शुरू हो जाएगी। जिससे न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। इस समय रबी की फसल पक रही है। ऐसे में तापमान में बदलाव का फायदा मिलेगा। आगामी दिनों में सर्दी बढऩे से बारानी क्षेत्र में अच्छी पैदावार होगी। सरसों, चना, मैथी सहित अन्य फसलोंं को फायदा होगा। फसलों में अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता नहीं होगी। इस कारण किसानों के खेतों पर बिजली की खपत कम हो जाएगी। प्रदेश में अजमेर 30.8, भीलवाड़ा में 31.4, झुंझुनूं में 30.3, कोटा में 31.5, चित्तौड़गढ़ में 32.7, उदयपुर में 31.7, बाड़मेर में 34.5, जैसलमेर में 31.7, जोधपुर में 32.3, फलौदी में 33.4, बीकानेर में 31.5, चूरू में 31.6, धौलपुर में 30.4, डूंगरपुर में 33.3, जालोर में 32.7, सिरोही में 30.5 और फतेहपुर में 30.3 डिग्री अधिकतम तापमान पहुंच गया हैं। फरवरी के दूसरे सप्ताह में पारे की यह बढ़ोतरी आगामी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का अनुमान दे रही हैं।
Top