Logo
Header
img

मुर्शिदाबाद के बीड़ी कारखाने में फिर हुई इनकम टैक्स की छापेमारी

कोलकाता, 8 फरवरी (हि.स.)। आयकर विभाग (आईटी) ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के विधायक जाकिर हुसैन के बीड़ी कारखाने में छापेमारी की है। बुधवार सुबह मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में मौजूद पताका बीड़ी कारखाने में आईटी अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया है। उनके साथ सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान मौजूद हैं। छापेमारी की सूचना और सशस्त्र जवानों को देख आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गए हैं। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। इसी पताका बीड़ी कारखाना का एक और ब्रांच मुर्शिदाबाद के ही सूती में भी है। वहां भी आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले पूर्व मंत्री के दो अन्य बीड़ी कारखानों और दफ्तर तथा घर पर आयकर टीम ने छापेमारी की थी। उनके घर से 11.5 करोड़ रुपये नगदी बरामद हुए थे जिसके बाद से आयकर विभाग ने कई दस्तावेज मांगे थे।
Top