लखनऊ, 07 अक्टूबर (हि.स.)। आयकर विभाग ने दिल्ली, गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, अयोध्या, उन्नाव, नोएडा, आगरा, बरेली में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की।
इस कार्रवाई के बारे में आयकर विभाग ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, सूत्रों ने बताया कि आयकर की टीम ने सौरभ लधानी, विवेक लधानी के गोमतीनगर स्थित स्वामित्व वाली वृंदावन बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड में रिवर साइड मॉल पर छापा मारा है। इसके अलावा अयोध्या के चांदपुर स्थित अमृत बॉटलर्स पर भी छापा मारा है। मालिक के रामनगर स्थित आवास पर भी छापेमारी हुई है। आगरा के लाजपत कुंज स्थित आवास, होटल, बॉटलिंग और आइस्क्रीम प्लांट समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। उन्नाव, नोएडा, बरेली, दिल्ली, गुरुग्राम में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी हुई है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की कार्रवाई जारी थी।