Logo
Header
img

भारत ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश को दिया 187 रनों का लक्ष्य

ढाका, 04 दिसंबर (हि.स.)। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला आज ढाका के शेर बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उपकप्तान लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 70 गेंदों में 73 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने पांच विकेट लिए। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जल्द ही 17 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हो गए। मेंहदी हसन मिराज ने उन्हें आउट किया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा एवं विराट कोहली भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दोनों को शाकिब अल हसन ने एक ही ओवर में आउट कर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया। रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हुए जबकि कोहली नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 92 के स्कोर पर शानदार फार्म में चल रहे श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए। अय्यर ने 39 गेंद में 24 रन बनाए। यहां केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने संभल कर बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। इस बीच केएल राहुल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दोनों खिलाड़ी यहां अच्छा खेल रहे थे कि शाकिब अल हसन ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। सुंदर ने 43 गेंद में 19 रन बनाए। इसके बाद टीम के अन्य बल्लेबाजी भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके और पूरी टीम 186 रन पर ऑलआउट हो गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने पांच विकेट, इबादत हुसैन ने चार विकट, मेंहदी हसन मिराज ने एक विकेट लिया।
Top