Logo
Header
img

संदेश झिंगन ने बेंगलुरू एफसी छोड़ा, नौशाद मूसा नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी से जुड़े

नई दिल्ली, 2 जून (हि.स.)। शीर्ष भारतीय फुटबॉलर संदेश झिंगन ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पिछले सीजन के उपविजेता बेंगलुरू एफसी का साथ छोड़ दिया है। झिंगन पिछले साल एटीके मोहन बागान से क्लब में शामिल हुए थे। डिफेंडर झिंगन ने बेंगलुरू एफसी के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने क्लब को आईएसएल और सुपर कप के फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस बीच, बेंगलुरु एफसी के पूर्व कोच नौशाद मूसा सहायक कोच, रिजर्व टीम के मुख्य कोच और युवा विकास के प्रमुख के रूप में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी में शामिल हो गए हैं, क्लब ने गुरुवार को घोषणा की। मूसा मंदार तम्हाने के साथ टीम बनाएंगे जो पिछले महीने सीईओ के रूप में क्लब में शामिल हुए थे। मूसा ने क्लब की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से कहा, "मैं नॉर्थईस्ट युनाइटेड में इस अवसर को लेने के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि कोच के रूप में अपने करियर के इस चरण में यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है। देश में कई टीमों की नींव इस क्षेत्र के खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द बनी है और मैं उस प्रतिभा को लेकर उत्साहित हूं जो हम नॉर्थईस्ट युनाइटेड और भविष्य में भारतीय फुटबॉल टीम दोनों के लिए पा सकते हैं।"
Top