Logo
Header
img

इंदौर: शहर में आज होगी इंडो-यूएई समिट, उद्योगपति, कारोबारी लेंगे भाग

 स्थानीय और यूएई के उद्योगपतियों, कारोबारियों तथा व्यापारियों के बीच इंडो-यूएई समिट-2023 का आयोजन आज इंदौर में किया जा रहा है। इस समिट का उद्देश्य भारत-यूएई के बीच व्यापार बढ़ाना और आने वाली समस्याओं को दूर कर विचार-विमर्श करना है। समिट के मुख्य आयोजक डॉ. हरिओम त्यागी ने बताया कि इस बार बैठक इंदौर में हो रही है। समिट के दौरान सभी लोग इंदौर सहित प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। स्टार्टअप को प्रोत्साहित करेंगे। 200 से ज्यादा उद्योगपति, कारोबारी और व्यापारी बैठक में शामिल होंगे। दुबई के बिजनेसमैन भी शामिल होंगे। समिट में अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी उपस्थित रहेंगे। समापन सत्र में दोनों देशों के उद्यमियों और उन लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने अपने कार्यों से लोगों को प्रेरित किया है।

Top